विषाणु (viruses)
विषाणु क्या है ? विषाणुओं की प्रकृति एव सरचना का वर्णन कीजिए ?
अथवा
विषाणु की संरचना एव प्रकृति का वर्णन कीजिए।
अथवा
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए -
(a) टी एम वी ( T.M.V.) अथवा टोबैको मोजैक वायरस,
(b) विषाणु की संरचना
(C) विषाणु की प्रकृति,
(d) विषाणुओं के गुण ।
अथवा
विषाणु पर निबंध।
अथवा
पादप वायरस पर टिप्पणी लिखिए।
अथवा
विषाणु की संरचना , गुणन एव आर्थिक महत्व का वर्णन कीजिए।
उत्तर -। विषाणु
(Virus)
चित्र - विषाणु(viruse)
विषाणु अकोशिकीय, परासूक्ष्मदरर्थीय, प्रोटीन के आवरण में स्थित, नाभिकीय अम्लों की बनी ऐसी संरचनाएं है जो कि केवल जीवित कोशिकाओं के अंदर ही जनन कर सकती हैं और जीवित कोशिकाओं के बाहर एक रासायनिक अणु के रूप में होती हैं । इनमें रोग उत्पन्न करने की क्षमता भी पायी जाती है। इन्हें केवल इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी के द्वारा ही देखा जा सकता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें