लाइकोपोडियम के जीवनवृत्त का संक्षिप्त विवरण दीजिए।
लाइकोपोडियम का जीवन-चक्र (life cycle of lycopodium)
लाइकोपोडियम का पौंधा स्पोरोफाइटिक होता है। इसमें प्रजनन बीजाणुओं द्वारा होता है। ये बीजाणु(spores) बीजाणुधानियों (sporangium) के अन्दर बनते हैं। इसकी बीजाणुधानियां पत्ती सदृश्य संरचनाओं के ऊपर लगी होती हैं, जिन्हें स्पोरोफिल (sporophyll) कहते हैं। स्पोरोफिल पौंधै के ऊपरी भाग में एक मुख्य कक्ष के चारों ओर अत्यधिक संख्या में चक्रों में व्यवस्थित रहती हैं और एक शंकु (cone) का निर्माण करती हैं। प्रत्येक बीजाणुधानी एक वृक्काकार (kidney shaped ) रचना होती है, जिसके अन्दर एक ही प्रकार के बीजापु (homospores) भरे रहते हैं इन बीजाणुधानियों का विकास यूस्पोरेंजिएट प्रकार का होता है अर्थात इसका निर्माण प्रारम्भिक कोशिकाओं के एक समूह से होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें