ब्रायोफाइट्स के सामान्य लक्षण ,
ब्रायोफाइट्स
सामान्य लक्षण
(1) ये उभयचर प्रकृति के होते है तथा ये प्राय नम (moist),छायादार स्थानों पर पाए जाते हैं। रिक्सिया फ्लूटेंस एक जलीय प्रजाति है।
(2) इनका पादप शरीर प्राय सुकायवत उदाहरण- रिक्सिया (riccia), मार्केंसिय (marchantia) होता है, परंतु उच्चवर्गीय ब्रायोफाइट्स में पादप मूलाभास(Rhizoids) तना एव पत्तियों में विभेदित होता है उदाहरण - मासेस (mosses)।
(3) पादप शरीर युग्मकोदि्भद (Getophytic) होता है तथा यह मूलभास (Rhizoids) के द्वारा अधोस्तर (substratum) से खाद्य पदार्थों एवं जल आदि का अवशोषण करता है।
(4) इनमें सवहनी उतको का अभाव होता है ।
(5) इनमें सवहनी उतकों (vascular tissues) ka अभाव होता है।
(6) स्पोरोफाइटा (sporophyte) का निर्माण निषेचन के पश्चात होता है तथा यह युग्मकोदि्भद(Getophyte) पर पूर्ण अथवा आशिक रूप से निर्भर रहता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें